अखिल भारती भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति द्वारा उत्तराखंड में अपना विस्तार किया गया है प्रदेश अध्यक्ष श्री अनीश अग्र वाल के द्वारा श्रीमती कनक चंद को प्रदेश महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद हेतु चुना गया और संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कविता
रायजादा ने कनक चंद जी को अध्यक्ष पद की कमान संभालने की जिम्मेदारी सौंपी।
अध्यक्ष कनक चंद द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सीमा देवल उपाध्यक्ष ,नीतू रौतेला महासचिव, पुष्पा बिष्ट कार्यालय सचिव, सोनी पंत उपसचिव, भावना भंडारी मीडिया प्रभारी , तथा निर्मला पांडे एवं रमा रानी को कार्यकारिणी सदस्य पर नियुक्त किया । अध्यक्ष कनक चंद ने बताया कि यह संस्था पूरे भारतवर्ष में सामाजिक हितों के लिए कार्य करती है। जिसके संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रदीप पाटिल जी हैं।
संस्था प्रदेश स्तर पर उनकी अध्यक्षा में सामाजिक पहलुओं से जुड़े भिन्न-भिन्न मुद्दों पर जागरूकता फैलाने का कार्य करेगी । सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई देते हुए अध्यक्ष कनक चंद ने सभी से निष्पक्ष होकर कार्य करने की अपील सोशल मीडिया के माध्यम से की है।
कनक चंद प्रदेश अध्यक्ष और नीतू रौतेला महासचिव नियुक्त
खबर शेयर करें