हल्द्वानी। तीन नशेड़ी किशोरों ने पड़ोसी की स्कूटी मांगने के बाद उसे खाली प्लाट में ले जाकर आग के हवाले कर दिया। इससे वहां हड़कंप मचने के साथ ही हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। बाद में समझौता होने पर मामला रफा-दफा हो गया। पुलिस ने किशोरों के परिजनों को भी हिदायत दी है।
मूलरूप से गंगोलीहाट निवासी गोविन्द सिंह यहां कमलुवागांजा में किराये के मकान में रहता है। बताया जाता है कि सोमवार की प्रातः पड़ोस में रहने वाले तीन किशोर यह कहकर उसकी स्कूटी ले गये कि उन्हें घर के किसी आवश्यक कार्य से जाना है। तीनों किशोर नशे के आदी बताये जा रहे हैं। इन किशोरों ने स्कूटी को करीब एक-डेढ़ घंटा घुमाने के बाद वहीं एक खाली प्लाट में ले जाकर पैट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। स्कूटी से धुआं उठता देख आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मुखानी थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से स्कूटी में लगी आग पर काबू पाया। नंबर के आधार पर जब गोविन्द को स्कूटी जलने का पता चला तो वह भी मौके पर पहुंच गया। इस पर पुलिस ने तीनों किशोरों के परिजनों को भी बुला लिया। पुलिस ने नशे के आदी तीनों किशोरों के परिजनों को उन्हें नशे से दूर रखने की सख्त हिदायत दी। इस प्रकार की घटना पुनः होने पर पुलिस ने सख्त कार्यवाही की बात कही है। किशोरों के परिवारजनों व स्कूटी स्वामी के बीच समझौता होने पर मामला रफा-दफा हो गया।
कमलुवागांजा में नशेड़ी किशोरों ने पड़ोसी की स्कूटी में लगाई आग, हंगामा
खबर शेयर करें