
हल्द्वानी। न्यायालय में विचाराधीन चल रहे भूमि के विवाद में समझौते को लेकर न्यायाधीश के निजी सचिव को लेन-देन संबंधी मैसेज भेजना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है।
जानकारी के अनुसार न्यायालय में उषा गुप्ता बनाम माहेश्वरी नाम से कालाढूंगी चैराहा स्थित एक जमीन का मुकदमा चल रहा है। यह मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है। बताया जाता है कि इस मामले में समझौता कराने के लिए लेनदेन संबंधी एक मैसेज किसी सख्श ने न्यायाधीश के निजी सचिव को भेज दिया। इससे निजी सचिव ने न्यायाधीश को अवगत कराया। इस पर मामले का संज्ञान लेते हुए न्यायाधीश ने हल्द्वानी कोतवाल संजय कुमार को आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिये। न्यायालय के आदेशों के क्रम में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जिसमें मैसेज वाला नंबर अंकित टंडन पुत्र रवि टंडन निवासी सुभाष नगर वार्ड नंबर 16 का निकला। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है।