हल्द्वानी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरूवार को हल्द्वानी में विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर प्रशासनिक व्यवस्था पूर्ण कर ली गई हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरूवार को हल्द्वानी में होंगे। मुख्यमंत्री 11ः40 बजे नैनीताल कैलाखान हैलीपेड से प्रस्थान कर 11ः50 बजे गौलापार हैलीपैड हल्द्वानी पहुचेंगे। वह यहां 1.13 अरब की योजनाओें का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री मैदानी क्षेत्रों मे वर्ग-4, वर्ग-1ख की भूमि मे काबिज काश्तकारों को भूमिधरी अधिकार दस्तावेज वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत मैदानी क्षेत्रों के आवासहीनोें को आवासीय पटटो का वितरण के साथ-साथ जनसभा एवं पंचायत सरपंचों को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद वह अपरान्ह 1ः55 बजे गौलापार हैलीपेड से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल ने मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। उन्होंने अधिकारियों से अपनी विभागीय रिपोर्ट के साथ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने के लिए कहा है।
मुख्यमंत्री करेंगे 1.13 अरब की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण
खबर शेयर करें