हल्द्वानी। पुलिस ने साइकिल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस को नौ साइकिलें बरामद हुई हैं। पकड़े गये चोरों के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें जेल भेज दिया है।
मंडी चैकी क्षेत्र में साईकिल चोरी की लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर तीन चोरों को मंडी बाईपास में मुक्त विश्वविद्यालय के समीप दबोच लिया। पूछताछ की गई तो उन्होंने साइकिल चोरी की बात कबूल ली। चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने छह और साइकिलें बरामद की है। चोरों ने अपने नाम रोहित पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी धौलाखेड़ा, रमेश मौर्या पुत्र कृष्ण मौर्या निवासी खत्ता बंगर गोरापड़ाव व सूर्य प्रकाश मौर्य पुत्र रामलाल मौर्य निवासी हरिपुर तुलाराम बताये हैं। मामले में जानकारी देते हुए एसपीसिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि यह तीनों लोग साइकिल चोरी कर उन्हें सस्ते दामों पर कबाड़ी को बेच देते थे। वह इस कार्य को मौजमस्ती के लिए अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने पकड़े गये चोरों के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें जेल भेज दिया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में मंडी चैकी प्रभारी मुनब्बर हुसैन, एसआई दिलबर सिंह भंडारी, त्रिभुवन जोशी, कांस्टेबल अर्जुन सिंह, रवि शर्मा, वीरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
मौजमस्ती के लिए करते थे साईकिल चोरी, पहुंचे जेल
खबर शेयर करें