हल्द्वानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वावधान में बुधवार को न्यू औक्स फोर्ड स्कूल गौजाजाली जोशी विहार में विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पैरा लीगल वालिंटर मोहम्मद नबी ने पाॅस्को एक्ट, सोलिड म्यूनिसिपल वैस्ट रूल्स, सामाजिक न्याय अधिकार दिवस, वरिष्ठ नागरिकों के कानूनी अधिकार, बच्चों की देखभाल एवं सुरक्षा अधिनियम, किशोर न्याय बोर्ड, जेजे एक्ट के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
उन्होंने नशे की बुराई, नशे से होने वाले नुकसान व दुष्परिणाम बताते हुए इससे बचने की अपील की। श्रम विभाग, समाज कल्याण ने संचालिक योजनाओं, विधवा विकलांग, वृद्धावस्था पेंशन, अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की स्वरोजगार योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या नाजिया दीबा, शिक्षिका दया पाठक, गुलब्शा, अर्शी, हेमलता, निधि पांडे, शिल्पी, मीनाक्षी, प्रदीप कुमार भंडारी आदि मौजूद रहे।