हल्द्वानी। हत्या का मुकदमा वापस लेने से इंकार करने पर घर में घुसकर महिला व उसके भाई से मारपीट करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि बीते दिवस बनभूलपुरा थाना पुलिस को तहरीर सौंप संजीदा पत्नी स्व. फारूख निवासी मोहम्मदी चौक इन्द्रानगर ने अपने चचेरे भाई इरफान की हत्या के आरोपी बहार अहमद पुत्र स्व. सईद अहमद निवासी बरेली रोड पर आरोप लगाया कि वह 6 फरवरी की रात उसके घर में घुस गया और उसके चचेरे भाई फुरकान पर हत्या का मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगा। इससे इंकार करने पर वह मारपीट पर उतारू हो गया। जब वह बीच बचाव करने गई तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी थी। जिसमें दोनों भाई-बहनों को चोटें आई। इस मामले में उसने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। इधर जांच में मामला सही पाये जाने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
हत्या का मुकदमा वापस न लेने पर की थी मारपीट, पुलिस ने दबोचा
खबर शेयर करें