खबर शेयर करें
हल्द्वानी। हल्द्वानी क्षेत्रीय संघर्ष समिति के बैनरतले बुद्ध पार्क में बढ़े हुए सर्किल रेटों के विरोध में चल रहा धरना-प्रदर्शन शुक्रवार को 30वें दिन भी जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने बढ़े हुए रेट वापस होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है।
इस दौरान उनका कहना था कि जमीनों के सर्किल रेट में भाजपा सरकार द्वारा की गई 400 से 600 फीसदी वृद्धि की गई है। जो न्यायोचित नहीं है। उन्होंने कहा कि इस के इस फैसले से आम आदमी का जमीन लेकर घर बनाने का सपना महज सपना ही बनकर रह गया है। समिति के संयोजक ललित जोशी ने कहा कि सरकार जब तक इस मामले में तत्काल निर्णय नहीं ले लेती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। यदि जरूरत पड़ी तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।