हल्द्वानी। बीती रात स्पेयर पार्ट्स की दुकान में अचानक आग लग गई। जब तक आस-पास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। लेकिन तब तक अंदर रखा अधिकांश सामान स्वाहा हो गया। आग से 40 लाख के नुकसान का अनुमान है।
गोरा पड़ाव में पुरी आॅटो मोबाइल्स नाम से मोहित पुरी ने बताया कि रोज की तरह बीती रात भी वह दुकान बंद कर घर चला गया। देर रात किसी ने उसे फोन पर सूचना दी कि उसकी दुकान में आग लग गई है। इस पर वह दुकान पहुंचा और शटर उठाया तो आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। इसकी सूचना उसने तत्काल दमकल कर्मियों को दी। मौके पर पहुंचे दमकल वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक अंदर रखा अधिकांश सामान स्वाहा हो चुका था। दुकानस्वामी के अनुसार आग से दुकान में रखी वाहनों की एसेसरीज, स्पेयर पार्ट्स, मोबिल आॅयल आदि जलकर राख हो गया। आग से करीब 40 लाख रूपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूचना पर पहुंची मंडी चैकी पुलिस ने आग से हुई क्षति का जायजा लिया है। पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
स्पेयर पार्ट्स में आग से 40 लाख का सामान खाक
खबर शेयर करें