खबर शेयर करें
आज रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 53 नए मामले आने के साथ ही कोरोनावायरस का आंकड़ा राज्य में 298 हो गया है।इसके अलावा रविवार को तीन मरीज चमोली जिले के पाए गए हैं और 7 दून में पॉजीटिव है। इसके अलावा 5 अल्मोड़ा में 1 चंपावत में और 1 पौड़ी में पॉजीटिव है ऋषिकेश में भी एम्स के नर्सिंग ऑफिसर कोरोनावायरस पाया गया है जो कि किडनी केयर विभाग में तैनात था। और बड़ी संख्या में नैनीताल जिले में आए 32 प्रवासियों में भी कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है