हल्द्वानी। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार हीरानगर चैकी पुलिस ने भी एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। चैकी प्रभारी प्रीति के नेतृत्व में टीम गश्त कर रही थी कि तभी उसने रमन मार्केट से एक स्मैक तस्कर को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 5.7 ग्राम स्मैक बरामद हुई। तस्कर ने अपना नाम नन्हे मौर्या पुत्र धनीराम मौर्या निवासी कमलुवागांजा बताया है। बीती रात बनभूलपुरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मलिक के बगीचे में एक तस्कर स्मैक लेकर खड़ा है और वह ग्राहक के आने का इंतजार कर रहा है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसआई संजीत राठौड़ ने कांस्टेबल मुन्ना व अमनदीप के साथ वहां छापा मार दिया। इस बीच पुलिस को एक युवक संदिग्धावस्था में मिल गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 4 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में पकड़े गये तस्कर ने अपना नाम सिकंदर पुत्र अब्दुल बारी निवासी ग्राम मेला रिच्छा जिला बरेली बताया। उसने बताया कि वह सब्जी का ठेला लगाता है और उसी आड़ में लंबे समय से स्मैक के कारोबार को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने पकड़े गये तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
9.7 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
खबर शेयर करें