हल्द्वानी। घरेलू गैस सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में रिफलिंग करते एक कालाबाजारिये को पुलिस ने रंगेहाथ दबोच लिया। उसके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
बनभूलपुरा थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि तभी लाइन नंबर 5 में उसे सिलेंडरों के आपस में टकराने की आवाज आई। इस पर पुलिस को आस-पास चोरों के होने का शक हुआ। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी और टैम्पो की आड़ में खड़े युवक को दबोच लिया। पुलिस को रसोई गैस सिलेंडर से टैम्पो में गैस रिफलिंग होती पाई गई। मौके से पुलिस को दो घरेलू सिलेंडर, एक इलेक्ट्रिक कांटा, 1 फुट पंप बांसुरी नोजल बरामद हुआ है। पूछताछ में पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद अनस पुत्र अब्दुल गफूर निवासी लाइन नंबर 5 बताया है। थानाध्यक्ष सुशील कुमार के अनुसार पकड़ा गया आरोपी लंबे समय से रसोई गैस सिलेंडर से टैम्पो में लगे सिलेंडर में रिफलिंग करने का काम करता चला आ रहा था। उसके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में एसआई संजीत राठौड़, मंगल सिंह नेगी, कांस्टेबल मुन्ना सिंह, एहसान अली, परवेज अली शामिल रहे।
घरेलू गैस सिलेंडरों से रिफलिंग करता एक गिरफ्तार
खबर शेयर करें