हल्द्वानी। रोडवेज स्टेशन में टप्पेबाजों ने एक व्यक्ति का नगदी व अन्य सामान से भरा बैग उड़ा लिया। पीड़ित शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचा, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। बाद में शौचालय संचालक ने पीड़ित को कुछ नगदी देकर चलता किया। जानकारी के अनुसार संजय उर्फ संजू निवासी भीमताल वन निगम के अंतर्गत आने वाले गौला निकासी गेट में कांटे में तैनात है। बताया जाता है कि शनिवार की प्रातः वह रोडवेज बस स्टेशन पहुंचा। जहां वह शौचालय में चला गया। उसने अपना बैग शौचालय के काउंटर में ही रख दिया। इस बीच जैसे ही शौचालय संचालक की नजर बैग से हटी, उस पर टप्पेबाजों ने हाथ साफ कर दिया। कुछ देर बाद जब संजू शौचालय के काउंटर पर पहुंचा तो बैग गायब देखकर उसके पैरोंतले जमीन खिसक गई। उसने शौचालय संचालक से इस बावत जानकारी जुटाई, लेकिन वह कुछ नहीं बता पाया। संजू ने बताया कि बैग में आठ हजार रूपये की नगदी के अलावा एटीएम कार्ड व अन्य जरूरी कागजात थे। इसके बाद वह कोतवाली पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। लेकिन पुलिस ने उसे यह कहकर चलता कर दिया कि यह शौचालय का मामला है, इसलिए वह शौचालय संचालक से ही जाकर इस विषय में बात करे।
रोडवेज स्टेशन के शौचालय से बैग ले उड़ा टप्पेबाज
खबर शेयर करें