हल्द्वानी। कांग्रेस पीसीसी व एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश ने यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि स्मैक के बढ़ते कारोबार को रोकने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसमें आम जनता के सहयोग से तस्करों को शरण देने वालों को चिन्हित करने के साथ ही इस कारोबार से जुड़े लोगों पर कार्यवाही न करने वाले पुलिस कर्मियों के नाम भी उजागर किये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि हल्द्वानी समेत पूरे पहाड़ व तराई को स्मैक के नशे का कारोबार अपनी गिरफ्त में ले चुका है। इसके खिलाफ अभियान को अब जनमानस स्वयं ही आगे आकर चलाने का मन बना चुका है। स्मैक के नशे ने कई परिवारों को उजाड़ कर रख दिया है। इसके प्रभाव में आये युवा चोरियां व अपराधिक गतिविधियों को भी अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। कहा कि स्मैक का कारोबार करने वाले पकड़े जाने पर जल्द ही छूटकर पुनः इस कारोबार में लग जा रहे हैं। पहाड़ की युवा पीढ़ी व्यापक स्तर पर इसकी गिरफ्त में है। उन्होंने कहा कि अब जनता खुद ही जागरूकता अभियान चलाएगी। जरूरत पड़ने पर धरपकड़ कर इस नशे की तस्करी रोकी जाएगी। यह अभियान मातृशक्ति, आईएमए, छात्र संगठनों, व्यापार मंडलों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से चलाया जायेगा। शहर के 60 वार्डों में कांग्रेस की टीम और वालंटियर भी जन जागरूकता अभियान चलायेंगे।कांग्रेस पीसीसी सदस्य ने यह भी कहा कि प्रदेश में विगत कुछ दिनों से जारी अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, हिमपात व बारिश से छोटे-बड़े सभी किसानों को काफी नुकसान हुआ है। फसल से लेकर फल-सब्जी की पैदावार में असर पड़ने से किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि इन विपरित परिस्थितियों में प्रभावित किसानों हेतु तुरंत राहत पैकेजे की व्यवस्था करे। पत्रकार वार्ता में एडवोकेट गोविन्द बिष्ट, राहुल छिम्वाल, गोविन्द बगड्वाल मुख्यरूप से मौजूद रहे।