हल्द्वानी। हैड़ाखान रोड में कार सवार पुलिस कर्मी एक छात्र को उठाकर ले जाने लगा। इससे वहां अपहरण की सूचना फैल गई। एकत्र हुए ग्रामीणों ने कार रोक आरोपी की धुनाई लगा दी। वह स्वयं को पुलिस का डीआईजी बता रहा था। पुलिस-प्रशासनिक टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
हैड़ाखान रोड में रौसेला में रहने वाला 12वीं का छात्र घर के पास खड़ा था। तभी एक स्विफ्ट कार वहां पहुंची और उसमें सवार युवक ने छात्र को कार में डाल लिया। वहां मौजूद एक ग्रामीण की नजर उस पर पड़ी तो उसने अपहरण की आशंका जताते हुए शोर मचा दिया। आस-पास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गये और कार को रोककर आरोपी को दबोच लिया। ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर धुनाई लगाई। घटनास्थल पट्टी पटवारी होने के चलते काठगोदाम थाना पुलिस के अलावा पटवारी व तहसीलदार मौके पर पहुंच गये। जहां ग्रामीण कार सवारों द्वारा युवक के अपहरण कर ले जाने की बात कह रहे थे। वहीं कार सवार स्वयं को पुलिस का डीआईजी बता रहा था। इधर पुलिस-प्रशासनिक जांच पड़ताल में युवक ने स्वयं के रीठासाहिब थाने में तैनात पुलिस कर्मी होना बताया है। उसका कहना है कि वह उक्त छात्र को गौकशी के आरोप में उठाकर ले जा रहा था। पुलिस ने कार सवार को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
हैड़ाखान रोड में छात्र को उठाकर ले जा रहा था कार सवार, ग्रामीणों ने दबोचा, हंगामा
खबर शेयर करें