हल्द्वानी। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से एक शराब तस्कर व सटोरिये को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है।
जानकारी के अनुसार राजपुरा चौकी पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान धोबीघाट के पास एक युवक संदिग्धावस्था में खड़े युवक को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके थैले से 52 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद हुए। पूछताछ में पकड़े गये तस्कर ने अपना नाम प्रेम प्रकाश पुत्र धनीराम निवासी राजपुरा गली नंबर एक बताया। पुलिस के अनुसार वह ठेकों से शराब खरीदने के बाद रात्रि के समय उसे ग्राहकों को महंगे दामों में बेचने का काम करता था।
वहीं बनभूलपुरा थाना पुलिस ने एक सटोरियो को दबोच लिया। थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान इन्द्रानगर ठोकर के पास से संदिग्धावस्था में खड़े युवक को हिरासत में ले लिया। उसके पास से पुलिस को 2010 रूपये की नगदी व सट्टे की पर्चियां बरामद हुई। पकड़े गये सटोरिये ने अपना नाम मोहम्मद दाउद पुत्र मुश्तफा निवासी लाइन नंबर 10 बनभूलपुरा बताया है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया है।
शराब तस्कर व सटोरिये को पुलिस ने दबोचा
खबर शेयर करें