हल्द्वानी। मोबाइल में बात कराने के लिए मदद मांग कर एक युवक दूसरे युवक का मोबाइल फोन ले उड़ा। पीड़ित कार्यवाही के लिए पुलिस चौकी व कोतवाली के चक्कर काट रहा है। लेकिन उसे टरका दिया जा रहा है।
मूलरूप से पिथौरागढ़ निवासी देवेंद्र सिंह धौनी यहां नैनीताल रोड में एक हाॅस्टल में रहकर पढ़ाई करता है। उसने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को बताया कि वह बीते दिवस किसी काम से मंगल पड़ाव गया हुआ था। जहां उससे एक युवक ने बात करने के बहाने मोबाइल मांग लिया। इसके बाद बात करते-करते वह मोबाइल लेकर चंपत हो गया। उसने उक्त युवक की काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर वह मंगल पड़ाव चौकी पहुंचा और पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया। उसका कहना है कि पुलिस ने कार्यवाही के बजाय उसे यह कहकर चलता कर दिया कि वह मोबाइल की गुमशुदगी दर्ज कराये। उसने कोतवाली पुलिस से मोबाइल बरामदगी के साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।