हल्द्वानी। सड़कों में बने गड्ढ़े अब दुर्घटनाओं का सबब बनने लगे हैं। होली पर्व पर एक बाइक सवार युवक की सड़क में बने गड्ढ़े की वजह से मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल हो गया। उसका एसटीएच में उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी कालोनी सरदार की कोठी दमुवाढूंगा निवासी 22 वर्षीय भूपेंद्र मौर्या पुत्र जयदीप मौर्या होली पर्व पर अपने दोस्त के साथ किसी काम से लालडांठ जा रहा था कि तभी सड़क में बने गड्ढ़े में आने से उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वह काफी दूर जा छिटका। इस हादसे में भूपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए डाॅ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे से मृतक के परिवारजनों में जहां कोहराम मचा हुआ है।
हादसों का सबब बन रहे सड़क में बने गड्ढ़े, एक की मौत
खबर शेयर करें