हल्द्वानी। रोडवेज स्टेशन में जेबकतरी व छीना झपटी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। यहां अपराधी लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे ही घटनाक्रम में शनिवार को दिनदहाड़े एक जेबकतरे ने एक युवक की जेब काट ली। जेब से पर्स लेकर भाग रहे जेबकतरे को भीड़ ने दबोच लिया। भीड़ ने उसकी जमकर धुनाई लगाई और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार पांडे निवासी कालाढूंगी रोड निवासी दिनेश कुमार पुत्र द्वारिका नाथ शनिवार को किसी काम से रोडवेज स्टेशन में आया हुआ था। इस दौरान रोडवेज स्टेशन में जेबकतरे ने सफाई दिखाते हुए उसकी जेब से पर्स उड़ा लिया। इसका आभास होने पर दिनेश ने शोर मचा दिया। इस पर आस-पास के लोग चौंकन्ने हो गये और घेराबंदी कर जेबकतरे को दबोच लिया। लोगों ने उसकी जमकर धुनाई लगाई और कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी से पर्स बरामद कर लिया है। पर्स में 500 रूपये की नगदी व जरूरी कागजात थे। पकड़े गये जेब कतरे ने पुलिस को अपना नाम मोहम्मद दानिश पुत्र मोहम्मद असलम निवासी लाइन नंबर 8 बनभूलपुरा बताया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल के लिए रवाना कर दिया है। बता दें कि रोडवेज स्टेशन में इस प्रकार की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कहने को तो वहां पुलिस चौकसी रहती है, लेकिन इसके बावजूद अपराधी वारदातों को अंजाम देने में कतई नहीं हिचकिचाते हैं।