हल्द्वानी। चोरी का छोटा हाथी बेचने जा रहे दो चोरों को पुलिस ने चैकिंग के दौरान दबोच लिया। उनके कब्जे से छोटा हाथी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने पकड़े गये चोरों को कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार चैधरी कालोनी बरेली रोड निवासी अरविन्द चैहान का छोटा हाथी संख्या यूके 04सीबी-3689 बीती 4 मार्च को मंडी परिसर से चोरी हो गया था। इस मामले में उसने मंडी पुलिस चैकी में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस चोरों की सुरागकशी में जुट गई। इधर बीती रात पुलिस ने गोरापड़ाव में चैकिंग के दौरान एक छोटा हाथी को रोक लिया। पुलिस ने जब चालक से कागजात दिखाने को कहा तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा। शक होने पर पुलिस ने चालक के अलावा उसके साथी को हिरासत में ले लिया और गहनता से पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस के सख्ती बरतने पर दोनों टूट गये और दोनों ने उक्त छोटा हाथी चोरी कर लाने की बात कबूल कर ली। चोरों ने अपने नाम जहीर अल्वी पुत्र शरीफ अल्वी निवासी हयात नगर संभल व आतीफ खान पुत्र शराफत हुसैन निवासी कासना संभल बताया। मामले में जानकारी देते हुए एसपीसिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गये चोर घटना वाले दिन एक ट्रक में गोभी लेकर यहां मंडी में आये थे। यहां छोटा हाथी खड़ा पाकर मास्टर चाबी से लाॅक खोलने के बाद उस पर हाथ साफ कर लिया था। इसके बाद वह छोटा हाथी को नंबर प्लेट बदलकर चला रहे थे। दोनों बीती रात उसे बेचने के लिए ले जा रहे थे। दोनों पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने पकड़े गये चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में चैकी प्रभारी मुनब्बर हुसैन, एसआई त्रिभुवन जोशी, दिलवर भडारी आदि शामिल रहे।
चोरी का छोटा हाथी बेचने की थी फिराक, चढ़े पुलिस के हत्थे
खबर शेयर करें