खबर शेयर करें
हल्द्वानी। वैंडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल की कक्षा 6 की छात्रा रिया पलडिया ने 1 मिनट में 21 बार निरालांबा पूर्ण चक्रासन कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाया है। यह रिकार्ड इससे पूर्व कर्नाटक की खुशी के नाम था। खुशी ने यह उपलब्ध 1 मिनट में 14 बार निरालांबा पूर्ण चक्रासन कर हासिल किया था। जिसे रिया ने 1 मिनट में 21 बार कर तोड़ दिया है। रिया ने गोल्डन बुक आॅफ वल्र्ड रिकाॅर्ड एशिया के चीफ आलोक शाह के सामने बनाया। विधायक नवीन दुम्का, एसओ चोरगलिया संजय जोशी, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख संध्या डालाकोटी, स्कूल के प्रबंधक विकल बवाड़ी, प्रधानाचार्या भावना बवाड़ी, एचओडी विरेंद्र रावत समेत स्कूल के अभिभावक व स्टाॅफ इस रिकार्ड के साक्षी बने। एशिया चीफ आलोक शाह ने रिया को गोल्डन बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड का प्रमाण पत्र देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।