हल्द्वानी। नगर में कारों से सामान उड़ाने वाले गिरोह ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। चोरों ने एक खड़ी कार के तीन टायर खोल लिए। साथ ही कार से स्टूरियो, व स्टपनी भी चोरी कर ली। कार स्वामी का आरोप है कि इस मामले में पुलिस तहरीर लेना तक मुनासिब नहीं समझ रही है। पिथौरागढ़ में रहने वाला मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद मियां तीन दिन पूर्व यहां बनभूलपुरा के इन्द्रानगर में अपनी मां से मिलने आया हुआ था। उसने अपनी कार संख्या यूए 05-2806 को रेलवे पटरी पार खड़ा कर दिया और स्वयं घर जाकर सो गया। जब प्रातः वह उठकर कार के पास पहुंचा तो कार के तीन पहिये गायब थे। चोरों ने पहिये चोरी करने के बाद कार को ईटों के सहारे खड़ा कर रखा था। जब उसने कार खोली तो उसमें से स्टूरियो के अलावा स्टपनी भी गायब थी। आसिफ ने बताया कि उसने इस मामले से पुलिस को अवगत कराया। लेकिन पुलिस तहरीर लेने से इंकार कर रही है। इस पर पीड़ित उच्चाधिकारियों की शरण में जाने का मन बना रहा है।
खड़ी कार के टायर खोल ले गए चोर
खबर शेयर करें