सितारगंज। अनियंत्रित गति से जा रहे ट्रक ने मजदूर को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गुस्साये परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क में शव रखकर जाम लगा दिया। इससे सड़क में लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम साधूनगर निवासी वीरेन्द्र सिंह राणा (40) पुत्र दशरथ सिंह ग्राम सिसौना में किराये के कमरे में रहकर मजदूरी करता था। वह बुधवार की सुबह बाइक से काम पर जा रहा था। वह करीब पौने आठ बजे मुख्य चौराहे के पास पहुंचा ही था कि ट्रक ने बाइक पर पीछे से जोरदार टक्कर मारकर वीरेन्द्र को कुचल दिया। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। उसे आपातकालीन वाहन 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे से भड़के ग्रामीण वीरेन्द्र के शव को लेकर सिसौना पहुंचे व शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीण फरार वाहन चालक की गिरफ्तारी, वीरेन्द्र के परिजनों को भूमि आवंटन व मुआवजे की मांग कर रहे थे। जाम लगाने वालों ने सिडकुल रोड की खस्ता हालत पर भी रोश जताते हुये मार्ग को दुरूस्त करने की मांग की। जाम के चलते मार्ग पर दोनो तरफ से यातायात ठप हो गया। जाम लगाये जाने की सूचना पर एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, एसडीएम गौरव कुमार, सीओ सुरजीत कुमार, कोतवाल सलाउद्दीन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। उनक समझाने पर करीब तीन घंटे बाद जाम खोला गया। बताया जाता है कि वीरेन्द्र की पत्नी की चार साल पहलेे कैंसर के चलते मौत हो गई थी। उसका एक पुत्र व एक पुत्री हैं। उसकी मौत के बाद घर में कोहराम मचा हैं। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
सितारगंज में युवक को ट्रक ने रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम
खबर शेयर करें