देहरादून। ट्रेनों का संचालन शुरू होने पर लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए रेलवे स्टेशन प्रबंधन ने योजना तैयार कर ली है। इसके तहत यात्रियों की आवाजाही के लिए प्रवेश और निकासी द्वार अलग-अलग होंगे। प्रवेश द्वार मसूरी बस अड्डे की ओर होगा, जबकि निकासी त्यागी रोड पर। यह व्यवस्था इसलिए की जा रही है ताकि लोगों के बीच शारीरिक दूरी बनी रहे। इसके अलावा स्टेशन और आवाजाही क्षेत्र में सेनिटाइजिंग टनल का निर्माण भी किया जाएगा।
ट्रेनों का संचालन शुरू होने की स्थिति में यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। एसपी जीआरपी हरिद्वार मनोज कत्याल ने इस संबंध में देहरादून रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें ट्रेनों का संचालन शुरू होने पर कोविड-19 से बचाव के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। स्टेशन निदेशक गणोश चंद ठाकुर ने बताया, अभी यह तय नहीं है कि ट्रेनें 15 अप्रैल से चलेंगी या फिर 30 अप्रैल तक इनका संचालन बंद रहेगा। लेकिन, ट्रेनों के संचालन के दौरान क्या एहतियात बरतनी है इस पर बैठक में चर्चा की गई। ट्रेनों का संचालन होने पर जनरल टिकट काउंटर खुलेगा या नहीं और एक बार में कितने लोगों को एंट्री दी जाएगी। अभी यह तय नहीं हुआ है। जो प्लान तैयार किया गया है उसे जिला प्रशासन के पास भी भेजा जाएगा। प्रशासन के सहयोग से इसे लागू किया जाएगा। बैठक में असिस्टेंट कमांडेंट आरपीएफ धर्मराज राम, स्टेशन अधीक्षक एसडी डोभाल, स्टेशन अधीक्षक ऑपरेशन सीताराम सोनकर, वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल, एसओ जीआरपी दिनेश कुमार, एसओ आरपीएफ पीके नेगी मौजूद रहे।