खबर शेयर करें
कोरोना से बचाव के लिए आगे आए युवा
लामाचौड़(हल्द्वानी) क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जयपुर पाडली में कोरोना से बचाव हेतु युवाओं में कमान थामी, सद्भावना यूथ फाउंडेशन के द्वारा गांव में घर घर जाकर सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया फाउंडेशन के अध्यक्ष हेमू पडलिया ने सभी साथियों का आभार व्यक्त किया एवं सभी ग्राम वासियों ने फाउंडेशन की सराहना की इस कार्य में मुख्य भूमिका मनीष दानी, रजत पडलिया, विनोद भट्ट ने निभाई। इस दौरान भास्कर पडलिया, रोहित पडलिया प्रमोद पलडिया मौजूद रहे।