हल्द्वानी। एक महिला ने मायके पक्ष पर ससुराल में घुसकर उससे व उसके ससुरालियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। साथ ही जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी मायके पक्ष पर लगा है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्यवाही की मांग की है।
बनभूलपुरा थाना पुलिस को सौंपी तहरीर में ढोलकी मोहल्ला, सदर मेरठ कैंट निवासी कोमल वर्मा पुत्री राजेंद्र वर्मा ने कहा है कि उसने 2 मार्च को हरिद्वार रजिस्ट्रार कार्यालय में अपनी मर्जी से राहुल वर्मा पुत्र रमेश वर्मा निवासी स्वामी विहार गौजाजाली उत्तर के साथ विवाह कर लिया था। उसका कहना है कि बीते दिवस उसके मायके से उसके दादा सुरेश चन्द्र वर्मा, पिता राजेंद्र वर्मा, चाचा विरेंद्र वर्मा, मां रोशनी देवी, चाची विदूशी वर्मा व ताई सुषमा देवी उसकी ससुराल आये और उसके व उसके ससुरालियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसका कहना है कि उक्त लोगों ने उसे धमकाया है कि यदि वह घर नहीं लौटी तो उसे व उसके पति को वह जान से मार देंगे। उसने पुलिस से आरोपी मायके पक्ष के लोगों पर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मायके पक्ष पर ससुराल में घुस मारपीट करने का आरोप
खबर शेयर करें