खबर शेयर करें
54 वर्ष की उम्र में इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया। फिल्म डायरेक्टर शुजीत सरकार ने एक ट्वीट करके इरफान के निधन की जानकारी दी है डायरेक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “मेरे प्यारे दोस्त इरफान तुम लड़े लड़े और बहुत लड़े मैं तुम पर हमेशा गर्व महसूस करूंगा शांति और ओम शांति इरफान खान तुम्हें सलाम