हल्द्वानी। बीते दिनों चोरी हुई स्कूटी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने जहां एक चोर को गिरफ्तार किया है। वहीं चोरी की स्कूटी खरीदने पर कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है। बता दें कि तीन दिन पूर्व यहां आर्मी कैंट में रहने वाले मूलरूप से मध्यप्रदेश निवासी बबलू बरंगी की स्कूटी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। उसने इस मामले में भोटिया पड़ाव चैकी पुलिस को तहरीर सौंपी थी। इसके बाद से पुलिस स्कूटी की तलाश में जुट गई थी। इधर बीती शाम बनभूलपुरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जाम फैक्ट्री के पास एक कबाड़ की दुकान में एक स्कूटी को काटा जा रहा है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए बनभूलपुरा थाना पुलिस ने वहां छापा मार दिया। इस पर कबाड़ी के अलावा दो अन्य युवक भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस ने कबाड़ी व एक युवक को दबोच लिया। जबकि एक युवक भागने में सफल रहा। पुलिस ने मौके से स्कूटी का सामान भी बरामद कर लिया। पूछताछ में युवक ने उक्त स्कूटी चोरी कर लाने की बात कबूली। चोर ने अपना नाम राबिश पुत्र जावेद अख्तर निवासी जाम फैक्ट्री जवाहर नगर व कबाड़ी ने अपना नाम शादाब पुत्र अबरार हुसैन निवासी लाइन नंबर 17 बताया है। जबकि फरार चोर का नाम शाबाज निवासी इन्द्रानगर बताया जा रहा है। साथ ही वह पूर्व सभासद का पुत्र बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि फरार चोर को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने पकड़े गये चोर व कबाड़ी को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया है।
चोरी गई स्कूटी बरामद, चोर व कबाड़ी गिरफ्तार
खबर शेयर करें