हल्द्वानी। पुलिस ने गश्त के दौरान एक सटोरिये को नगदी व सट्टे की पर्चियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ गैमलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है। जानकारी के अनुसार बीती रात बनभूलपुरा थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि तभी उसे लाइन नंबर एक में एक युवक संदिग्धावस्था में खड़ा दिखाई दिया। जब पुलिस कर्मियों ने उसे पास आने को कहा तो वह भागने का प्रयास करने लगा। इस पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से सट्टे में प्रयुक्त पर्चियां, पेन सहित 1220 रूपये की नकदी बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम फतेह पुत्र इरशाद हुसैन निवासी लाइन नंबर 3 बनभूलपुरा बताया। उसने बताया कि वह सट्टा का कारोबार कई सालों से कर रहा है और वह इससे पूर्व में दो बार सट्टे के कारोबार में जेल जा चुका है। पुलिस ने उसके खिलाफ गैमलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया है।
नगदी व पर्चियों के साथ सटोरिया गिरफ्तार
खबर शेयर करें