हल्द्वानी। शराब के नशे में धुत आधा दर्जन युवकों ने बीती रात उत्पात मचाते हुए एसटीएच के पास ठेला लगाने वाली महिला के साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं उसका ठेला भी पलट दिया गया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपी उलझ गये। पुलिस ने आरोपियों का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया।
कमला पांडे नामक महिला डाॅ सुशीला तिवारी अस्पताल के पास ठेला लगाती है। उसने बताया कि बीती रात कार संख्या यूके 04एन-7088 पर सवार होकर आये आधा दर्जन युवकों ने उससे खाद्य पदार्थों की मांग करते हुए ठेले में उत्पात मचाना शुरू कर दिया। जब उसने ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो वह मारपीट पर उतारू हो गये। आरोप है कि उक्त युवकों ने उसका ठेला सड़क पर पलट दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त युवकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह पुलिस कर्मियों से भी जा उलझे। इस पर पुलिस ने आरोपियों विक्रम सिंह, सौरभ बिष्ट, योगेश जोशी निवासी देवलचैड़, नवनीत जोशी निवासी जजफार्म, राकेश शर्मा निवासी छड़ायल व देवेंद्र बिष्ट निवासी तीनताश बताये। पुलिस ने सभी आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उनका पुलिस एक्ट में चालान कर दिया।