हल्द्वानी। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर यहां निजी शिक्षण संस्थान एवं मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाल नुक्कड़ नाटक किया। जिसके माध्यम से कोरोना के बचाव के उपाय बताए गए।
निजी शिक्षण संस्थान एवं मेडिकल कॉलेज के छात्र तिकोनिया में एकत्र हुए। जहां से उन्होंने जागरूकता रैली निकाली। उनके हाथों में कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता वाली तख्तियां थी। रैली एसडीएम कोर्ट पहुंची। जहां एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से महामारी कोरोना के बारे में पांच उपाय बचाव के बताए गए। बताया गया कि किसी व्यक्ति से हाथ न मिलाएं हाथों को हैंडवाश एवं साबुन से साफ करें। भीड़भाड़ वाले इलाके से दूर रहें साथ ही सभी को जागरूक किया गया कि आसपास साफ सफाई रखें, यदि कोई व्यक्ति बीमार होता है या लगातार खांसी जुकाम गले में दर्द या बुखार आए तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना चेकअप कराएं। इस दौरान एसडीएम विवेक राय के द्वारा नुक्कड़ नाटक को बहुत सराहा। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की गई है कि वह जन जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी कर अपना सहयोग प्रदान करें।