हल्द्वानी। भीम फोर्स के नगर अध्यक्ष नफ़ीस अहमद खान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बनभूलपुरा थाने के थाना प्रभारी सुशील कुमार व दरोगा संजीत राठौर को उनके उत्कृष्ट कार्य के प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
थाना प्रभारी ने बनभूलपुरा थाने में अपनी तैनाती के समय से ही अपराधों पर काफी हद तक अंकुश लगाया तथा क्षेत्र में सट्टा, स्मैक, चरस एवं मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले लोगों को जेल में डाला तथा कई पेचीदा केसों मुजरिमों को जेल में डाला। थाना प्रभारी सुशील कुमार ने गौकशी समेत अन्य अपराधिक वारदातों में अंकुश लगाने के लिए भी कई कार्य किये। भीम फोर्स सुशील कुमार के कार्यों की सराहना करती है तथा आशा व्यक्त करती है कि थाना प्रभारी सुशील कुमार व दरोगा संजीत राठौड़ आगे भी इसी प्रकार के कार्यों को अंजाम देकर जनता में पुलिस की छवि को कायम रखने का कार्य करते रहेंगे। सम्मानित करने वालो में मुख्य रूप से भीम फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष सिराज अहमद, महानगर अध्यक्ष नफ़ीस अहमद खान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष गौतम, रेहान अंसारी, फुरकान सिद्दीकी, फैजान सैफ़ी, सुलेमान मलिक, साजिद सिद्दीकी, आफताब आलम, मेहताब वारसी, कल्लू खान, जन सेवा एकता कमेटी के अध्यक्ष अलीम खान, बाबू सिद्दीकी शामिल रहे।