देहरादून: आज सुबह सवेरे ईट से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सहस्त्रधारा रोड मयूर विहार पुलिस चौकी के सामने पलट गया!
हुआ यू कि आज सुबह लंढोर से ईट भरकर ला रहा ट्रक सहस्त्रधारा रोड पर मयूर विहार पुलिस चौकी के सामने अनियंत्रित होकर पलट गया !जिसमें ड्राइवर और क्लीनर को गंभीर चोट आई हैं! ट्रक पलटने के उपरांत ड्राइवर और क्लीनर के द्वारा शोर मचाए जाने पर सामने मयूर विहार चौकी में स्थित पुलिसकर्मियों ने दौड़कर ड्राइवर क्लीनर को बाहर निकाला तथा निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया! लंढोर से ईट भरकर ला रहा है यह ट्रक सहस्त्रधारा रोड स्थित मंदाकिनी विहार तक पहुंचाना बताया गया है ! प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपोलो स्कूल से नीचे ढाल से उतरते समय ट्रक संख्या यूके 07 सीए 4315 अनियंत्रित होकर दाएं तरफ आर्य टिंबर मर्चेंट की दुकान के बाहर खड़े पिकअप वाहन को टक्कर मारते हुए ट्रांसफार्मर वह विद्युत पोल तोड़ते हुए नगर निगम की दीवार पर जा घुसा तथा अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे आर्य टिंबर मर्चेंट के बाहर खड़े उनका वाहन पिकअप काफी क्षतिग्रस्त हो गया है ! ट्रक के दुर्घटना होने पर किसी व्यक्ति को जान की क्षति नहीं पहुंची है समाचार लिखे जाने तक क्षतिग्रस्त वाहन स्वामी व नगर निगम ने वाहन स्वामी के विरुद्ध अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है!
ईट से भरा अनियंत्रित ट्रक सहस्त्रधारा रोड पर पलटा
खबर शेयर करें