हल्द्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था कार्यकर्ताओं ने फेसबुक पोस्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदा बेन मोदी की छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर एसपीसिटी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था की मार्गदर्शक जशोदा बेन मोदी की फोटो एडिट कर फेसबुक पर नेहा सिंह नाम की यूजर ने अपलोड की है, जिस पर लिखा है कि भक्तो तुम्हारे पापा सीएए के समर्थन में और तुम्हारी मां जशोदा बेन विरोध में किसके साथ हों। वहीं दूसरी लाईन में जशोदा बेन भी आज शाहीन बाग पहुंच गई पैसा लेने। ज्ञापन में कहा गया है कि एडिट फोटो में यह दर्शाया गया है कि पैसे के लालच में जशोदा बेन मोदी दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के विरोध में चल रहे धरने में शामिल हुई हैं। जबकि सच यह है कि वह किसी भी शाहीन बाग के कार्यक्रम में नहीं पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि जशोदा बेन व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करने के लिए इस तरह की भ्रामकता फैलाई जा रही है। उन्होंने फोटो अपलोड करने वाले यूजर पर कार्यवाही की मांग एसपीसिटी से की है। ज्ञापन देने वालों में संस्था अध्यक्ष योगेंद्र कुमार साहू, रीतिक साहू, नमेश साहू, लोकेश कुमार समेत संस्था से जुड़े कई लोगों के हस्ताक्षर हैं।
प्रधानमंत्री की पत्नी की छवि धूमिल करने वालों पर कार्यवाही की मांग
खबर शेयर करें