हल्द्वानी। बीते दिवस अनियंत्रित कार की टक्कर से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एसटीएच ले जाया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार रानीखेत निवासी 27 वर्षीय प्रकाश सिंह राणा पुत्र रतन सिंह राणा बीती शाम अपनी बाइक पर सवार होकर घर की तरफ जा रहा था कि तभी उसे अनियंत्रित गति से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे वह काफी दूर जा छिटका था और बुरी तरह घायल हो गया था। परिजन उसे नजदीकि चिकित्सालय ले गये। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद उसे डॉ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची मेडिकल चौकी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।