खबर शेयर करें
हल्द्वानी। दो युवकों द्वारा बेवजह एक युवक से मारपीट कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाली में दर्ज मुकदमे में धारी निवासी दीपक सुयाल ने कहा है कि वह बीते दिवस एमबीपीजी काॅलेज के पास से जा रहा था कि तभी दो अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। जब उसने गाली गलौज करने से उन्हें मना किया तो वह मारपीट पर उतारू हो गये। उसने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।