खबर शेयर करें
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 19 जनवरी (रविवार) को हल्द्वानी आ रहे हैं। वह यहां एक विवाह समरोह में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री रविवार को दोपहर 12ः15 बजे देहरादून से हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपराह्न 1ः15 बजे हल्द्वानी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहां द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी के पुत्र के विवाह समारोह में प्रतिभाग करने के उपरान्त 2ः15 बजे नजीबाबाद के लिए रवाना होंगे।