हल्द्वानी। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्थाएं दुरूस्त रखी जा रही है। इस क्रम में डॉ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय को भी कोरोना वायरस स्पेशलिटी बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने समिति का गठन किया है। डॉ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय को कोरोना वायरस स्पेशलिस्ट चिकित्सालय विकसित करने के लिए आवश्यक उपकरणों, चिकित्सकीय स्टाफ व अन्य संसाधनों की व्यवस्थित उपलब्धता तथा प्रबंधन हेतु मेडिकल कॉलेज प्राचार्य, मुख्य चिकित्साधिकारी व मुख्य चिकित्साधीक्षक बेस की समिति गठित की गई है।
जिलाधिकारी ने गठित समिति से शीघ्र-अतिशीघ्र डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय को कोरोना स्पेशलिस्ट चिकित्सालय संचालित करने हेतु चिकित्सालय में कक्षों, वार्डस, आईसीयू केे चिहिन्करण के साथ ही संक्रमित व्यक्त्यिों को भर्ती किये जाने हेतु आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता आदि की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। साथ ही समिति को चिकित्सालय में वैन्टीलेटर, ओटी तथा अन्य उपकरण तैयार करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कोरोना वायरस स्पेशलिस्ट चिकित्सालय स्थापित होने की स्थिति मे चिकित्सालय को चिकित्सकों, चिकित्सकीय स्टाॅफ, सहवर्ती स्टाफ की आवश्यकता पदवार संख्या की सूची भी देने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि मात्र प्रसूति विभाग का संचालन सुशीला तिवारी चिकित्सालय मे किया जायेगा, इस हेतु भी सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाएं, यदि उपकरण आदि की आवश्यकता हो तो अवगत करायें। उन्होंने कहा कि बेस चिकित्सालय में बेस चिकित्सालय के अतिरिक्त डा. सुशीला तिवारी चिकित्सालय भी संचालित होगा। इस हेतु गठित समिति सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे। इस हेतु कक्षों, संसाधनों आदि की चैकलिस्ट तैयार करें। साथ ही बेस चिकित्सालय व डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय संयुक्त रूप से संचालित किये जाने हेतु चिकित्सकीय दृष्टिकोण से आवश्यक संसाधनों का परीक्षण करते हुए मय संचालन प्रक्रिया तथा कार्ययोजना दो दिन (6 अप्रैल) में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश गठित समिति को दिये गए हैं।