खबर शेयर करें
हल्द्वानी। राज्य व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में ग्राम सभा रानीबाग में चलाये गये पांच दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण का रविवार को समापन हो गया है।
आदर्श महिला सेवा समिति हल्द्वानी की देखरेख में आयोजित शिविर में महिला, युवक मंगल दल के सदस्यों को खोज, बचाव व प्राथमिक चिकित्सा विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। आपदा प्रबंधन को लेकर आयोजित इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों की खासी रूचि देखी गई। रविवार को समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस दौरान महिला, युवक मंगल दल के अलावा रानीबाग की ग्राम प्रधान कलावती थापा, पूर्व बीडीसी सदस्य महेश भंडारी, बीडीसी सदस्य मनीष गौनी, पूनम देवी, संस्था अध्यक्ष मंजू पांडे, महिला मंगल दल अध्यक्ष रमा पांडे ने आदि ने सहयोग प्रदान किया।