देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 35 है, जिनमें से दो और मरीज ठीक हो गए हैं। अब रिकवर हुए संक्रमितों की कुल संख्या सात हो गई है। दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती अमेरिकी नागरिक और सेलाकुई निवासी युवक की लगातार दूसरी बार रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
दुबई से लौटे सेलाकुईं निवासी 21 वर्षीय युवक ने 15 दिन में कोरोना को हरा दिया। वह दुबई में एक होटल में पिछले करीब एक साल से हॉस्पिटैलिटी का काम कर रहे था। कोरोना का संक्रमण बढ़ने से गत 18 मार्च को दुबई से वापस अपने घर आया था। दुबई में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर वह वायरस की चपेट में आया। बीमारी के लक्षण उसने बहुत दिनों बाद दिखे। लेकिन इसके बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारी। उपचार के दौरान अस्पताल में भी चिकित्सकों का पूरा सहयोग किया। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ भी युवक को लगातार भरोसा दिलाते रहे। अस्पताल से डिस्चार्ज होते समय युवक चिकित्सकों , नर्सिंग स्टाफ व अन्य कर्मियों का आभार जताना नहीं भूला। युवक का कहना है कि कोरोना बीमारी में मन में नेगेटिव ख्याल नहीं लाना है। साथ ही डॉक्टरों द्वारा बताई गई सलाह के अनुसार काम करना है और सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन का सभी लोग अच्छी तरह से पालन करें, ताकि हम लोग कोरोना को जड़ से मिटा सके।