हल्द्वानी। चौकिंग के दौरान पुलिस ने नीली बत्ती लगी कार को रोक लिया। बाद में चालक का चालान कर छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार सीपीयू दरोगा सुभाष चन्द्र जोशी के नेतृत्व में टीम कालाढूंगी चौराहे पर चौकिंग कर रही थी कि तभी उसे नीली बत्ती लगी कार संख्या यूपी 65-बीएन-1178 आती दिखाई दी। सीपीयू कर्मियों ने कार को रोक कर चालक से ड्राईविंग लाईसेंस दिखाने के लिए कहा तो वह लर्निंग का डीएल दिखा पाया। उसने बताया कि उक्त कार बनारस निवासी प्रिसंपल रोजर विलसन की है और उनके भाई का परिवार यहां घूमने आया हुआ है। कार की तलाशी लेने पर सीपीयू कर्मियों को एक पुलिस की कैप भी बरामद हुई। इसके बाद कर्मियों ने चालक से गहन पूछताछ शुरू कर दी। बाद में सीपीयू कर्मियों ने नीली बत्ती लगाने व चालक का लर्निंग ड्राईविंग लाईसेंस होने पर उसका 1500 रूपये का चालान किया। इसके बाद चालक कार लेकर गंतव्य को रवाना हुआ।
सीपीयू ने किया नीली बत्ती लगी कार का चालान
खबर शेयर करें