हल्द्वानी। कोरोना वायरस संक्रमण पर पूर्ण नियंत्रण करने हेतु जिलाधिकारी सविन बंसल ने डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय में चिकित्सकों व अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने एसटीएच व बेस चिकित्सालय में कोरोना के मरीजों के जांच उपचार हेतु बनाये गये आईसोलेशन वार्ड, कोरान्टाइन वार्डो का निरीक्षण किया।
निरीक्षण दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य एवं एमएस एसटीएच को पीपीई किट, एन-95 मास्क, वेंटिलेटर के साथ ही अन्य उपकरण दवायें खरीदने के निर्देश दिये। जिस पर डॉ अरूण जोशी ने बताया कि सभी मांग शासन को भेज दी गई हैं। उन्होंने पीएमएस बेस चिकित्सालय को निर्देश दिये कि वे पीपीई किट, 400 थ्री लेयर मास्क, 4 वेंटीलेटर, 4 निमोलाइजर शीघ्र खरीदने के साथ ही जांच हेतु दो लैब टैक्नीशियन व 4 लैब असिस्टैंट रखने की स्वीकृति दी। इसी तरह रामनगर चिकित्सालय हेतु 1 वेंटीलेटर व 2 निमोलाइजर खरीदने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भारती राणा ने बताया कि जनपद के मुख्य चिकित्सालयों जैसे डॉ सुशीला तिवारी में 40 बेड, बेस चिकित्सालय में 20, रामनगर चिकित्सालय में 20 व बीडी पाण्डे नैनीताल में 20 बेड का आईसोलेशन वार्ड बनाते हुये कुल 100 बेड लगाये गये हैं। जबकि मोतीनगर व प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र बागजाला में कोरोना से संक्रमित रोगियों के आईसोलेशन हेतु 100-100 बैडों की व्यवस्था की गई है। साथ ही स्टाॅफ को प्रशिक्षित कर तैनाती कर दी गई हैै।
इस दौरान कोरोना महामारी के संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों की तैनाती भी की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी सुरक्षा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को परगना हल्द्वानी, नैनीताल में संक्रमण रोके जाने हेतु समय-समय पर शासन स्तर एवं जिला स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशों के नोडल अधिकारी एवं सम्बन्धितों को अवगत कराने के साथ वांछित सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु समन्वय अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व को परगना रामनगर, कालाढूगी, कोश्याकुटौली व धारी के समन्वय अधिकारी नियुक्त किया है। इसी तरह मुख्य चिकित्साधिकारी को नोडल अधिकारी स्वास्थ्य बनाया गया है।
सिटी मजिस्टेट हल्द्वानी मे आईएमए से वार्ता कर एम्बुलेंस व्यवस्था के साथ ही आपदा दौरान निजी चिकित्सालय व होटल अधिग्रहण करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को कोरोना आपदा दौरान समन्वय स्थापित करते हुये सौंपे गये कार्य दायित्वों का गम्भीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिये। निरीक्षण व बैठक में अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया, श्रमायुक्त/नोडल दीप्ति सिह,सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिंह,नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, उपजिलाधिकारी विवेक राय, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भारती राणा, प्राचार्य एसटीएस डॉ सीपी भैसोड़ा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि पंत, डॉ टीके टम्टा, डॉ बलबीर सिह, पीएमएस डॉ हरीश लाल, एमएस डॉ अरूण जोशी, सीएमएस डॉ बीडी जोशी, डॉ पंचपाल, मुख्य शिक्षाधिकारी केके गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, एआरटीओ गुरदेव सिंह, विमल पाण्डे आदि मौजूद थे।