हल्द्वानी। सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कोर्ट में प्रदर्शन करते हुए देश व प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि देश व प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन युवाओं के लिए रोजगार के संसाधन उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष हरपाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने 2 करोड़ और 1 लाख नौकरियां हर साल नौजवानों को देने का वादा चुनाव के समय किया था, लेकिन आज तक इस वायदे को पूरा नहीं किया गया है। कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा कोई भी नया उद्योग न लगाने व सरकारी नौकरियों में नई भर्ती न खोले जाने से हजारों नौजवान बेरोजगारी की स्थिति में जीने को मजबूर हैं। लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। कहा कि उत्तराखंड में सिडकुल में कई उद्योग बंद हो चुके हैं और कई बंद होने के कगार पर हैं। इन उद्योगों में कार्यरत रहे नौजवान अब बेरोजगार घूम रहे हैं। बावजूद इसके इन उद्योगों के बंद होने पर प्रदेश सरकार चुप्पी साधे बैठी हुई है। जिसके चलते प्रदेश से पलायन लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से युवाओं को रोजगार देने की दिशा में कारगर कदम उठाने की मांग की है। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन देने वालों में ओम राठौर, बृजेश टम्टा, रोहित लोधी, दीपक कश्यप, मोहम्मद दिलशाद समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खोलने की मांग
खबर शेयर करें