हल्द्वानी। मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में फरियादियों ने तहसील परिसर में हो रही लूट-खसोट रोकने, पात्रों को योजनाओं का लाभ देने संबंधी समस्याएं दर्ज कराते हुए उनके निराकरण की मांग की।
मंगलवार को तहसील दिवस में पहुंचे लोगों ने राशन कार्ड व अन्य प्रमाण पत्रों पर हो रही लूट का मामला एसडीएम के समक्ष रखा। उनका कहना था कि तहसील परिसर में छोटे-छोटे कार्यों के लिए आम जनता से खुलेआम लूट की जा रही है। आय, जन्म प्रमाण पत्रों, राशन कार्ड व अन्य कार्यों के लिए गरीब जनता से मनमाना पैसा वसूल किया जा रहा है। जिस पर तत्काल रोक लगाई जाए। साथ ही बीपीएल कार्डों का पुनः सर्वे कराकर पात्रों को योजनाओं का लाभ देने की मांग भी एसडीएम से की गई। ज्ञापन देने वालों में पार्षद राजेंद्र सिंह जीना, महेश चन्द्र, मोहम्मद गुफरान, रोहित कुमार, जिशान परवेज आदि शामिल रहे। इसके अलावा पूर्व सभासद शकील सलमानी ने बनभूलपुरा क्षेत्र के इन्द्रानगर की समस्याएं दर्ज कराते हुए कहा कि राज्य खाद्य व राष्ट्रीय खाद्य के जो कार्ड बनाये गये हैं, उन पर बीते दो साल से खाद्य विभाग ने मिट्टी का तेल व चीनी देना बंद कर दिया है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा उन्होंने विधवा अनुदान न मिलने, मलिन बस्तियों में पं जवाहर लाल नेहरू मिशन योजना के अंतर्गत बन रहे मकानों को धनराशि उपलब्ध कराने, सड़कों से अतिक्रमण हटाने व नालों की सफाई करने आदि के मुद्दे उठाये।
तहसील परिसर में हो रही लूट-खसोट रोकने की मांग
खबर शेयर करें