हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने सरकार से ट्रांसपोर्टर, होटल, रेस्टोरेंट, छोटे उद्योग, व्यापारी, रेहड़ी, मिठाई, टैक्सी, टैम्पो, रिक्शा, आदि कारोबारियों के लिए आर्थिक पैकेज घोषित करने की मांग की है। यहां जारी बयान में प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कहा है कि व्यापारियों को ईएमआई के ब्याज में छूट मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि महामारी से बचने के लिए लॉक डाउन का पालन करना नित्यांत आवश्यक है। सरकार को भी व्यापारियों का ध्यान रखना होगा, क्योंकि अधिकांश व्यापारी बैंक से ऋण लेकर अपना कारोबार चलाते हैं और रोज़ कमाते और खाते हैं।उन्होंने कहा कि व्यापारियों के पास एक ओर बैंक का भुगतान करने की चुनौती है तो दूसरी और बच्चो को पालने की। चाट, पकौड़े, व दिन भर ठेले लगाने वालों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दो हफ्ते से लागू लॉक डाउन छोटे कारोबारियों के लिए मुसीबत बन चुका है। लम्बे समय से बंद काम-धंधा हज़ारों व्यापारियों को आर्थिक संकट में झेलने को मजबूर कर चुका है । कपड़ा, बर्तन, ज्वैलरी, इलेक्ट्रॉनिक, मशीनरी जैसे कारोबार करने वाले लोग परेशानी में हैं।कुंवर ने कहा कि सरकार को शीघ्र व्यापरियों के हित में कोई ठोस निर्णय लेना होगा। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर के अलावा मुकेश बेलवाल, विनोद गोयल, राजकुमार केसरवानी, जगमोहन चिलवाल, घनश्याम वर्मा, आफ़ताब हुसैन, हरजीत सिंह चड्ढा, कमल महरा, अनिल खंडेलवाल, अशोक मोंगिआ, विकास मल्होत्रा, राकेश अग्रवाल, आदि ने सरकार से छोटे व्यापारियों के लिए शीघ्र रहत पैकेज की मांग की है।