हल्द्वानी। सीएए व एनआरसी के विरोध में ताज चैराहा में चल रहा धरना-प्रदर्शन पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद लाइन नंबर आठ स्थित मुसाफिर खाने में स्थानान्तरित कर दिया गया है। जहां प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। सीएए व एनआरसी के विरोध में ताज चैराहा में चल रहे धरनास्थल पहुंच कर बीती रात डीआईजी जगत राम जोशी, एसएसपी सुनील कुमार मीणा व सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार सिंह ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि ताज चैराहा में धरने के कारण यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। साथ ही इससे माहौल बिगड़ने की भी संभावना है। इस पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों से शुक्रवार की प्रातः तक का समय मांगा था। शुक्रवार प्रातः प्रदर्शनकारियों ने आपसी सहमति से प्रदर्शन को ताज चैराहा से लाइन नंबर आठ स्थित मुसाफिर खाने में स्थानान्तरित कर दिया। इस दौरान हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी, शुऐब अहमद, रईसुल हसन, अरशद अय्यूब, अब्दुल राजिक, इस्लाम मिकरानी, विक्की खान, गुफरान मिकरानी, जिशान परवेज, आसिम मिकरानी, इमरान मिकरानी, जुबेर मिकरानी, सलमान सिद्दीकी, अमन सिद्दीकी, तरन्नुम, शहाना मतीन सिद्दीकी, उजमा अस्लाम, जाहिद शाजिया, शोफिया, जरताज एडवोकेट, अदीक मिकरानी, फातिमा रईसुल, मंतशा मिकरानी, मरियम मिकरानी, शहाना, शमां गुफरान, अलीशा मिकरानी, अकीला, मेहनाज, नसरीन, आशमा अख्तर, जावेद सिद्दीकी समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।
ताज चैराहा से धरना लाइन नंबर 8 स्थानान्तरित
खबर शेयर करें