हल्द्वानी। गणतंत्र दिवस दिवस (26 जनवरी) पर प्राथमिक विद्यालय इसाई नगर लामाचौड़ में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए सामाजिक विकास समिति एवं सद्भावना यूथ फाउंडेशन के कार्यक्रम अध्यक्ष हेमू पडलिया के नेतृत्व में समिति व फाउंडेशन से जुड़े लोगों ने आम्रपाली संस्थान लामाचौड़ में जनजागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को रक्तदान की महत्ता बताई गई। कहा कि रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। इसी सोच और उद्देश्य के साथ इस गणतंत्र दिवस की पावन बेला पर एक रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सभी को अधिकाधिक संख्या में रक्तदान करने की आवश्यकता है। कहा कि छात्र-छात्राएं स्वयं रक्तदान करने के साथ ही अन्य लोगों को भी इसके प्रति प्रेरित करें, ताकि जरूरत पड़ने पर दान किये गये रक्त से किसी गंभीर व्यक्ति को नया जीवन प्रदान किया जा सके। इस दौरान ग्राम प्रधान कमल पडलिया, भास्कर पडलिया रजत पडलिया, चेतन जोशी, विवेक पडलिया, विनोद भट्ट, नीरज पालीवाल, कवीन्द्र कनवाल, मनीष दानी, लाखन पांडेय,त्रिलोक जोशी (बिट्टू) आदि मौजूद रहे।
रक्तदान शिविर 26 को, सफल बनाने को जागरूकता
खबर शेयर करें