खबर शेयर करें
हल्द्वानी। डाॅ सुशीला तिवारी अस्पताल परिसर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक भ्रूण को जानवर नोंच रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाने के बाद भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
डाॅ सुशीला तिवारी अस्पताल की स्टाफ पार्किंग के समीप एक जानवर भ्रूण को नोंच रहा था। यह देख वहां से जा रहे लोगों ने जानवर को भगाने के साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में ले लिया। भ्रूण करीब 6-7 माह का बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि कोई बिन ब्याही मां लोकलाज के भय से इस भ्रूण को यहां फेंक गई होगी। पुलिस अस्पताल व आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की वीडियो फुटेज खंगाल रही है। जबकि भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।