हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की नगर इकाई मल्लीताल के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इसके लिए 18 मार्च की तिथि नियत की गई है।
संगठन के चुनाव को लेकर एक बैठक यहां आयोजित की गई। जिसमें मौजूद पदाधिकारियों ने विचार-विमर्श के बाद बताया कि मल्लीताल नैनीताल इकाई के 18 मार्च को होने वाले चुनाव को लेकर 4 मार्च से सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। जो 12 मार्च तक जारी रहेगा। 13 से 17 मार्च तक सदस्यता आपत्ति निवारण, नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन किया जायेगा। जबकि 18 मार्च को मतदान होगा और उसी दिन सायं चुनाव परिणाम घोषित किये जायेंगे। चुनाव को लेकर अमित साह को मुख्य चुनाव अधिकारी, अमित साह को सलाहकार व महेश नैनवाल, गुरविन्दर सिंह, पवन शर्मा, पुनीत टंडन, देव कंसल, हिमांशु जोशी, बांगदी, रूविर साह, विकास जायसवाल, पम्मी हरून को संचालन समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। बैठक में जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, रामपाल गंगोला, हर्षवर्धन पांडे, जीत सिंह आनंद, रवैल सिंह आनंद, मारूति नंदन साह, हितेंद्र भसीन, रईस खान आदि मौजूद रहे।