देहरादून। श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल, नेताजी संघर्ष समिति व अग्रवाल समाज देहरादून द्वारा संयुक्त रूप से आज अग्रवाल धर्मशाला में गत वर्ष पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को कैंडल /दीपक प्रज्वलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। आज साय काल में तीनों संस्थाओं के पदाधिकारी प्रतिनिधि वा सदस्यों के साथ ही अन्य धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक संस्थाओं के नागरिक एकत्र हुए जहां सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा को माल्यार्पण कर व उनके सम्मुख ज्योत प्रज्वलित कर शहीदों की आत्मा के लिए शांति की प्रार्थना की गई। इसके पश्चात समस्त नागरिकों ने अपनी श्रद्धा अनुसार दीपक व मोमबत्ती शहीदों के चित्र के सम्मुख प्रज्वलित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। अंत में गायत्री मंत्र का जाप भी किया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई विदित हो कि आज ही के दिन उनकी फांसी की सजा मुकर्रर की गई थी। सभी ने एक स्वर से आतंकवाद को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अरविंद कुमार गुप्ता, कमलेश अग्रवाल, फतेह चंद गर्ग ,आरिफ वारसी, अनित कुमार गुप्ता राम सिंह प्रधान, प्रभात डंडरियाल, राजकुमार बत्रा, शशिकांत सिंघल, मुकेश गुप्ता, नवीन गुप्ता, विक्की गोयल, अनुराग गुप्ता, अनुराग अग्रवाल, मनीष गुप्ता अरुण खरबंदा, बालेस कुमार गुप्ता ,मोती दीवान, गणेश, अनामिका जिंदल रितु गोयल इंदु बाला, ममता रानी अग्रवाल देवरानी पुनीत मेहरा आदि सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे।
पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
खबर शेयर करें